Call : 9691400351

स्वर्ण प्राशन संस्कार.
Posted by / Tuesday, 21 Jul, 2020

महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस सुंदरा, राजनाँदगाँव (छ.ग.) द्वारा दिनांक 21.07.2020 दिन मंगलवार पुष्य नक्षत्र पर जन्म से लेकर 16 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को मंत्रोत्चार के साथ स्वर्णप्राशन संस्कार (आयुर्वेदिक टीकाकरण ) दिया गया, जिसमें 136 बच्चे लभान्वित हुये , आयुर्वेद पद्धति द्वारा निर्मित स्वर्णप्राशन आदि काल से ही बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता हैं, बच्चों की स्मरण शक्ति का विकास करता है, पाचन तंत्र को मजबूत करता हैं, अस्थि व मासपेशियो के विकास में सहायक होता हैं, बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि, एकाग्रचित्तता का विकास में सहायक होता हैं, पुराने समयों से ही ऋषि मुनियों व आयुर्वेदाचार्य द्वारा स्वर्णप्राशन संस्कार दिया जाता रहा हैं “महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस सुंदरा, राजनाँदगाँव (छ.ग.)” द्वारा यह आयुर्वेदिक टीकाकरण का आयोजन विशेष रूप से बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु किया गया है, यह कैम्प सुबह 09 :30 बजे से शाम 05 :00 बजे तक आयोजित किया गया